
फरीदाबाद।(GUNJAN JAISWAL) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलशन बगा के कार्यालय में किया गया। इस मौके पर आप जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना,युवा नेता राकेश भड़ाना मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस जनसभा का आयोजन गुलशन बगा द्वारा किया जा रहा है जिसमें राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जनता को संबोधित करेगें। गुलशन बगा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी की कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है क्योकि जनता भाजपा के भ्रष्ट्राचार से तंग आ चुकी है आए दिन महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे जनता की कमर तोड़ दी है। उन्होनें कहा कि शनिवार को होने वाली जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचेगें और अपने ओजस्वी नेता के विचारों को सुनेगें। आप जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की नीतियों से इतने प्रभावित है कि वो इस बार हरियाणा में भी आप की सरकार बनाएगी। उन्होनें कहा कि शनिवार को होने वाली जनसभा में जनता अपनी ताकत दिखाएगी और इस भाजपा सरकार को चलता करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभएगी।