
Front News Today: आक्सीजन सिलिण्डरों की कालाबजारी का पर्दाफाश कर 68 आक्सीजन सिलिण्डर के साथ अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आक्सीजन सिलेण्डर के कालाबाजारी करने वाले अभियुक्त रिजवान अहमद को ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर के पास से गिरफ्तार किया। कोविड-19 के गाइड लाइन का उलंघन करने तथा अभियुक्त के कब्जे से 2 मैजिक गाड़ी से आक्सीजन के 52 D Type तथा 16 B Type के सिलिण्डर द्वारा कालाबाजारी पर मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कंधरापुर थाना में धारा 269/270/188 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व 3/4 महामारी अधिनियम व 52/53 आपदा प्रबन्ध अधि0 2005 पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर जेल भेजा।
पंकज पाण्डेय (अपर पुलिस अधीक्षक नगर )