एसीपी ओल्ड विनोद कुमार ने सैक्टर-18 में लोगों को किया नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक

0
7

फरीदाबाद, 18 दिसम्बर : पुलिस महानिदेशक हरियाणा, शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार पूरे हरियाणा में नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सौरभ सिंह के आदेशानुसार व डीसीपी सैंट्रल ऊषा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी कडी में आज एसीपी ओल्ड विनोद कुमार ने सैक्टर-18 में नशामुक्ति अभियान के तहत लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रबंधक श्रीभगवान भी मौजूद थे। एसीपी विनोद कुमार ने नशे से होने वाले नुकसान बारे में विस्तार से लोगों को समझाया कि नशा कैसे उनके व परिवार के लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने सभी को जीवन में नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई। उन्होंने आगे कहा कि फरीदाबाद पुलिस शहर को नशा से मुक्त करने का संकल्प ले चुकी है कि नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें साथ ही नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है तो फरीदाबाद पुलिस नशा मुक्ति केंद्र व डाक्टरों की मदद से नशा छुडवाने में भी पूरी मदद करेगी। ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रबंधक श्रीभगवान द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के साथ-साथ साईबर अपराध के बारे में भी जानकारी दी गई। लोगों को साइबर ठगों द्वारा ठगी के नये-नये तरीकों से अवगत कराया और लोगों से साइबर ठगी से बचने के तरीके भी बतलाये गए। महिलाओं को महिला विरूद्ध अपराध के बारे में जागृत करते हुए सहायता के लिए डायल 112 व महिला हैल्प लाईन नं. 1091 के बारे बतलाया गया। उन्होंने कहा कि अवैध नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैल्प लाईन नंबर 9050891508 व पुलिस कंट्रोल रूम नं. 999915000 पर सूचित करें। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा । इस मौके पर सैक्टर-18 आरडब्ल्यूए प्रधान रजत चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट महावीर विश्रोई, राहुल चौधरी, सुनील सेठी सहित सैक्टर के लोगों ने एसीपी ओल्ड को सैक्टर की समस्याओं से भी अवगत करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here