- बदरपुर सैद का उत्कृष्ट लिंगानुपात बना मिसाल, एडीसी ने की सराहना
- रात्रि ठहराव कार्यक्रम के माध्यम से फरीदाबाद प्रशासन ने बदरपुर सैद में किया ग्रामीणों से संवाद
फरीदाबाद, 29 नवंबर।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से शुक्रवार की सायं गांव बदरपुर सैद में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान तथा डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
एडीसी सतबीर मान ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रात्रि ठहराव कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन एवं जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है। उन्होंने बदरपुर सैद के ग्रामीणों की विभिन्न उपलब्धियों और विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बदरपुर सैद गांव का लिंगानुपात अत्यंत बेहतर है—लगभग 1200 प्रति 1000—जो समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत है। उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि इस संतुलन को बनाए रखना पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।
एडीसी ने बताया कि गांव ने खेती में सराहनीय विविधीकरण अपनाया है और विधिक प्रक्रियाएं भी समय पर पूरी की हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन गांव के साथ है और मांग पत्र में दर्ज सभी मुद्दों का संबंधित विभागों के साथ फॉलो-अप किया जाएगा। बिजली विभाग, बीएनआर और अन्य विभागों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जमीन उपलब्ध हो तो बारात घर के लिए अनुमान तैयार कर एसटीओ स्तर पर भेजा जा सकता है, जिसे सरकार प्राथमिकता में लेगी। इसी प्रकार, आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना से जुड़ी संभावनाओं को भी क्राइटेरिया के अनुसार जांचा जाएगा। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि दीनदयाल योजना के तहत कुछ कार्यों को तत्काल गति दी जाएगी। जिला परिषद और पंचायत समिति के सहयोग से भी विकास कार्य आगे बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने नशा-मुक्ति प्रयासों की सराहना की और कहा कि युवा पीढ़ी को खेल, शिक्षा तथा अन्य सकारात्मक क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ानी चाहिए।
गांव में आयोजित कार्यक्रम की एडीसी ने सराहना करते हुए कहा कि कम समय में इतने बड़े आयोजन का सफल संचालन प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत की गई मांगों एवं समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।
डीसीपी राजकुमार ने कहा कि बदरपुर सैद गांव का नशा मुक्त होना सराहनीय है और इस जागरूकता को बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कहीं भी नशे का व्यापार करने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन या पुलिस को 9050891508 पर अथवा 1933 पर या NCB MANAS portal पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सूचित करें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रदेश में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और सभी ग्रामीण इस अभियान को और सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और आपातकालीन नंबर 112 के महत्व के बारे में जागरूक किया। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को साइबर अपराधों से सतर्क रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता का सहयोग ही सुरक्षित और सशक्त समाज की आधारशिला है।
कार्यक्रम में 08वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।



