अतिरिक्त उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
वैशाली सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बंधुआ मजदूरी को लेकर संबंधित स्थान पर चेकिंग के दौरे बढ़ाए जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से पिछले एक साल के दौरान की गई चेकिंग व कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। नशा मुक्त अभियान को लेकर भी बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमित रूप से दवाइयों की दुकानों की चेकिंग की जाए। अगर कोई दवा विक्रेता नियमों की उल्लंघना कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग आपसी तालमेल के साथ ही नशा मुक्ति अभियान को मुकाम तक ले जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए।