अग्रसेन महाराज केवल इतिहास नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और समरस भारत की प्रेरणा हैं : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

Date:

Faridabad : सेक्टर-9 स्थित अग्रसेन वाटिका, फरीदाबाद में आज अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का विधिवत एवं गरिमामय अनावरण समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और सेवा परंपरा का प्रतीक रहा। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अग्रसेन समाज के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, युवा साथी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रसेन महाराज केवल एक शासक नहीं थे बल्कि वे एक विचार, एक व्यवस्था और सामाजिक समानता की जीवंत मिसाल थे उन्होंने उस युग में सहयोग और सामूहिक समृद्धि का मार्ग दिखाया जब राजसत्ता को केवल शक्ति का प्रतीक माना जाता था। अग्रसेन महाराज का सिद्धांत था कि समाज का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने लेकिन अकेला न रहे। उन्होंने एक ऐसा सामाजिक ढांचा दिया जिसमें नया परिवार बसाने वाले को समाज का सहयोग मिलता था ताकि कोई भी व्यक्ति असहाय या बहिष्कृत न हो।

श्री गोयल ने कहा कि अग्रसेन महाराज की विचारधारा से प्रेरित अग्रसेन समाज ने सदियों से भारत की आर्थिक और सामाजिक रीढ़ को मजबूत किया है। व्यापार में ईमानदारी समाज में सेवा और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, यही अग्रसेन परंपरा की पहचान रही है। संकट के समय समाज ने सदैव आगे आकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज देश की अर्थव्यवस्था, उद्योग, व्यापार, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रसेन समाज का योगदान किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज जब देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तो यह सोच स्पष्ट रूप से अग्रसेन महाराज के विचारों से जुड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत और समावेशी विकास की जो भावना आज देश में दिखाई देती है, उसमें अग्रसेन महाराज की सामाजिक और आर्थिक सोच स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अग्रसेन महाराज का दर्शन आज के भारत की नीति और नीयत दोनों में दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना केवल स्मारक निर्माण नहीं होती, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को मूल्य शिक्षा देने का माध्यम होती है। अग्रसेन वाटिका में स्थापित यह प्रतिमा युवाओं को यह सिखाएगी कि सफलता केवल व्यक्तिगत नहीं होती, बल्कि समाज के साथ जुड़कर ही सार्थक होती है। आज हम यहां पत्थर या धातु की प्रतिमा नहीं, बल्कि समानता, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व के विचार को स्थापित कर रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अग्रसेन समाज फरीदाबाद को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतिमा समाज में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश देगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अग्रसेन महाराज की विचारधारा को अपने आचरण, व्यापार और सामाजिक जीवन में उतारकर एक समरस, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान देंI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...