अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, दिल्ली प्रांत ने 42वां स्थापना दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया

Date:

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, दिल्ली प्रांत द्वारा मंच का 42वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय कार्यालय, निकोलस मार्ग, कश्मीरी गेट, दिल्ली में हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास बंसल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विमल खण्डेलवाल ने की।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात मंच के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा गया। इस अवसर पर मंच के संस्थापक स्वर्गीय प्रमोद सर्राफ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय प्रमोद सर्राफ की दूरदर्शी सोच, सेवा भावना और संगठन निर्माण की मजबूत नींव के कारण ही आज अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच देशभर में युवाओं का एक सशक्त और अग्रणी संगठन बनकर समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है।
मुख्य अतिथि रवि अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मंच ने अपने 42 वर्षों के सफर में सेवा, संस्कार और संगठन के मूल मंत्र के साथ समाज में एक मजबूत एवं विश्वसनीय पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी ही मंच की सबसे बड़ी ताकत है।
विशिष्ट अतिथि विकास बंसल ने मंच की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज के हर वर्ग तक सेवा कार्यों के माध्यम से सकारात्मक संदेश पहुँचा रहा है और आने वाले समय में इसकी भूमिका और अधिक प्रभावशाली होगी।
प्रांतीय अध्यक्ष विमल खण्डेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंच केवल एक संगठन नहीं, बल्कि सेवा और सामाजिक दायित्व की जीवंत प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर एवं हरियाणा में मारवाड़ी युवा मंच की शाखाओं का विस्तार किया जाएगा। मारवाड़ी समाज के अधिक से अधिक लोगों को मंच से जोड़कर संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मंच सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा है और भविष्य में इन सेवा गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर दिल्ली शाखा अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि शाखा स्तर पर युवाओं को संगठन से जोड़ना, सेवा कार्यों को ज़मीन तक पहुँचाना और मंच की विचारधारा को समाज के प्रत्येक वर्ग तक ले जाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश बोथरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अधिक से अधिक लोगों को युवा भवन से जोड़कर संगठनात्मक गतिविधियों और सेवा कार्यों को और अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश बोथरा, नवनीत सिंघी, मंडलीय उपाध्यक्ष राजीव बैगानी, प्रतीक चिंदलिया, हिमांशु अग्रवाल, सौरभ गोयल, सनी टाक, प्रवीन बैद, रितिका भाभी एवं मंगला भाभी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों सतपाल शर्मा, दिनेश, अवनीश, अजय एवं दुष्यंत को उनके समर्पित सेवा भाव और निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सफल आयोजन के लिए आदित्य शाखा, दिल्ली का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर मंच की विचारधारा को आगे बढ़ाने, अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने और समाज सेवा के कार्यों को निरंतर विस्तार देने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...