सभी राजनैतिक दल तथा प्रत्याशी करें आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना

0
0

निर्वाचन  अधिकारी दलजीत सिंह ने ली राजनैतिक दलों एवं चुनाव कार्यो से जुड़े अधिकारियों की बैठक

नरवाना  24 अगस्त    निर्वाचन  अधिकारी एवं एसडीएम दलजीत सिंह ने नरवाना विधानसभा क्षेत्र मे आदर्श चुनाव आचार संहिता  की अनुपालना सुनिश्चित करने एवं चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सभी राजनैतिक दलों के  प्रतिनिधियों एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों  की बैठक ली। शनिवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बुलाई गई इस बैठक में  रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्री दलजीत सिंह  ने बताया कि नरवाना विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन 5 सितंबर से 12 सितंबर तक दर्ज करवा सकते हैं। इच्छुक  उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक अपना नामांकन दर्ज करवा सकते है। इस अवसर पर तहसीलदार निखिल सिंगला, नायब तहसीलदार सिराज खान, चुनाव कानूनगो सुनील कुमार, बीआरसी गुरमुख सिंह, चुनाव कार्यालय से कुश, मंडल अध्यक्ष बीजेपी प्रमोद शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष जेजेपी अमर नैन, पूर्व उम्मीदवार इनैलो सुशील जुलेहडा़, आम आदमी पार्टी सुशील कुमार व अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

  निर्वाचन  अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थक आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना  करें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा सभी प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को निर्देश दिए गए है कि वे मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन न दें । स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने में  प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का उम्मीदवार अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए किसी भी मस्जिद, चर्च एवं मन्दिर का प्रयोग नहीं कर सकता। इसके अलावा प्रत्याशी  किसी की निजी जमीन, इमारत या चार दीवारी का प्रयोग प्रचार के लिए नहीं कर सकता। प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गए स्थलों पर ही चुनावी प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती  है।           निर्वाचन पंजीयन अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके बाद एक  अक्टूबर को मतदान होगा तथा 4 अक्टूबर को मतगणना होने के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।        श्री  सिंह ने बताया कि विधानसभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here