(Front News Today) अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में राज करनेवाले अमिताभ बच्चन को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया… जिसके बाद उन्हें अस्पताल का रुख करना पड़ा… खास बात ये है कि खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी… ” मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है… हॉस्पिटल में भर्ती हुआ हूं… अस्पताल अथॉरिटी को जानकारी दे रहा है… परिवार और स्टाफ का भी टेस्ट हुआ है… रिपोर्ट का इंतजार है… पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं कृपया कोरोना टेस्ट करा लें।” अमिताभ के बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया… अभिषेक ने भी इसको लेकर ट्वीट किया… ट्वीट में उन्होंने लिखा.. “मैं और मेरे पापा का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है… हम दोनों को हल्के लक्षण हैं और हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं… हमने सभी अथॉरिटी को जानकारी दे दी है… हमारे परिवार और स्टाफ का भी टेस्ट हुआ है… हम अपील करते हैं कि सभी शांति बनाए रखें और घबराएं ना ” सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि अमिताभ और अभिषेक दोनों को लेकर कोई चिंता की बात नहीं बताई गई है…