फरीदाबाद— फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने NIT-1 स्थित एक मनी चैंजर ऑफिस से भारतीय व विदेशी मुद्रा चोरी करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मनजीत सिंह, निवासी सेक्टर-22A, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका NIT-1, फरीदाबाद में Gobind Travel Money Changer नाम से ऑफिस है। 19 जुलाई को जब वह अपने ऑफिस पहुंचा तो देखा कि ऑफिस का शटर टूटा हुआ था तथा कोई अज्ञात व्यक्ति ऑफिस से भारतीय व विदेशी मुद्रा चोरी कर ले गया था। शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने सुरजीत, निवासी सजवान नगर, गाजियाबाद, हाल निवासी विजय नगर, गाजियाबाद को आगरा जेल से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया है।
आरोपी सुरजीत ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ 18/19 जुलाई की रात को गाड़ी से एनआईटी 1 स्थित मनी चैंजर ऑफिस पर आया और ऑफिस के शटर का ताला तोड़कर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के विरुद्ध चोरी व आर्म्स एक्ट सहित कुल 6 मामले दर्ज हैं। 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपित से पूछताछ की जा रही है।



