ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत 4 आरोपियों को किया जा चुका है पहले ही गिरफ्तार, पांचवें आरोपी को भी पुलिस चौकी अग्रसेन चौक की टीम ने भेजा जेल
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की अपराध में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है, इसी निरंतर में पुलिस चौकी अग्रसेन चौक की टीम ने एक हत्या के प्रयास के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में चार आरोपितों को ऑपरेशन ट्रेकडाउन के अंतर्गत गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विक्रम कौशल वासी तिरखा कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 नवम्बर को शाम के समय तिरखा कॉलोनी में पानी की टंकी के पास बने चबुतरे पर बैठा था, तभी करण वासी तिरखा कॉलोनी आया और उसके साथ कहासुनी करें और शिकायतकर्ता को वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद उसने अपने भाइयों व अन्य साथियों को बुला लिया, जिन्होंने उसके साथ ईंट/पत्थर से मारपीट की और जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी अग्रसेन चौक ने कार्रवाई करते हुए शिवम (22) वासी मराची, पटना हाल तिरखा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि वह आरोपी करण व अन्य का दोस्त है। उनको शक था कि शिकायतकर्ता उनकी मुखबरी करता है। 7 नवंबर की शाम को शिकायतकर्ता पानी की टंकी के पास बैठा हुआ था, जिसको उन्होंने वहां से जाने के लिए कहा परंतु वह वहां से नहीं गया। जिस पर उनकी कहासुनी हो गई और उन्होंने शिकायतकर्ता के सिर में ईंट से चोंट मारी।
आरोपित को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। मामले में तीन सगे भाई कपिल, करन, पंकज सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेजा जा चुका है।



