रोजगार विभाग द्वारा जिला के बेरोजगार युवाओं को पंजीकृत कर के रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कई प्रकार की अनूठी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है।

0
27

Front News Today: फरीदाबाद, 02 मार्च। रोजगार विभाग द्वारा जिला के बेरोजगार युवाओं को पंजीकृत कर के रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कई प्रकार की अनूठी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि विभाग की सेवाओं में अन्य योग्यता जोड़ना अनुभव एवं अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के आवेदन प्राप्त करना नियोक्ता से रिक्तियों की अधिसूचना के लिए आवेदन सभी पात्र आवेदकों को साक्षात्कार के लिए मुफ्त यात्रा वाउचर उपलब्ध करवाना सक्षम योजना पंजीकरण बेरोजगार भत्ता पंजीकरण नवीनीकरण तथा एक्सचेंज ट्रांसफर पंजीकरण सेवा आदि प्रमुख रूप से शामिल है। उन्होंने जिला के सभी संबंधित बेरोजगार युवक-युवतियों का आवाहन किया है कि वे जागरूक रहकर रोजगार कार्यालय से सम्पर्क करके सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जिला रोजगार अधिकारी का कार्यालय लघु सचिवालय भवन, सेक्टर-12 में छठी मंजिल पर स्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here