बता दे कि 01 दिसंबर को अपराध शाखा सैक्टर 85 की टीम को अपने गुप्त सूत्रो से सूचना मिली कि नया पल्ला पूल के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिऐ हुऐ है और किसी वारदात को अन्जाम देगा, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने नया पल्ला पूल नजदीक थाना पल्ला से आरोपी को काबू कर एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा रौंद बरामद किया। जिस पर थाना पल्ला में अवैध हथियार का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ मे अपना नाम नाम रिजवान वासी कृष्णा कॉलोनी सैक्टर 20 बी फरीदाबाद तथा अवैध हथियार अपने एक राजस्थान के साथी से लेना बतलाया। आरोपी के साथी की तलाश के लिए अदालत मे पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांङ पर लिया गया है।



