सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 1200 के करीब विद्यार्थियों को किया गया जागरूक,

Date:

जितेश मल्होत्रा, सहायक पुलिस आयुक्त बल्लभगढ़ ने विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों को दी जानकारी

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद की टीम द्वारा DAV स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जितेश मल्होत्रा, एसीपी बल्लभगढ़ ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की और उन्हें आत्मरक्षा के प्रति जागरूक व सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद ने छात्रों को क्राइम अगेंस्ट वीमेन, चाइल्ड मैरिज एक्ट तथा इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बाल विवाह समाज की एक कुप्रथा है, जो बेटियों के अधिकारों, सुरक्षा और भविष्य पर गंभीर प्रभाव डालती है। इसे रोकने और इससे जुड़े कानूनों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर डायल 112, 1033, 1930, 1933 जानकारी दी गई तथा MANAS ऐप के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों और जागरूकता के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के उपरांत शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

सत्र के समापन पर सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, सड़क दुर्घटना मुक्त और सुरक्षित फरीदाबाद के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम के पश्चात नशा मुक्ति टीम द्वारा सेक्टर-14 में डोर-टू-डोर सर्वे भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related