फरीदाबाद- 07 जनवरी 2025
बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन व स्कूल के छात्रों को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में राजीव कुमार सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल ने थाना बीपीटीपी की टीम के साथ गांव बडोली में लोगो को साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्परिणाम, डायल 112 के बार में जानकारी देकर जागरुक किया है।
लोगों को साइबर फ्रॉड बारे जागरूक करते हुए बतलाया गया कि ठग किस तरह से आपके जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाते हैं, शेयर मार्किट में निवेश करने के नाम से ठगी करते हैं, पुलिस अधिकार व अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी बनकर किसी झुठे केस में फसाने के नाम पर ठगी करते है। ऐसे साइबर ठगों से बचकर रहे, जागरूकता ही साइबर ठगी का बचाव है, अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर लिखित शिकायत करें।
पुलिस टीम ने लोगो को नशे से होने वाले नुकसान बारे में विस्तार से समझाया कि नशा कैसे उनके व परिवार के लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकता है। फरीदाबाद पुलिस शहर को नशा से मुक्त करने का संकल्प ले चुकी है कि नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें साथ ही नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है तो फरीदाबाद पुलिस नशा मुक्ति केंद्र व डाक्टरों की मदद से नशा छुडवाने में भी पूरी मदद करेगी। उन्होंने आगे कहा कि अवैध नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैल्प लाईन नंबर 9050891508 व पुलिस कंट्रोल रूम नं. 999915000 पर सूचित करें। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।