
Front News Today: ऑस्ट्रेलिया,ब्रिस्बेन चौथे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3.15 के रनरेट से 5 विकेट गंवाकर 274 रन बना लिए है। कप्तान टिम पेन (38) और कैमरून ग्रीन (28) रन पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट करियर का अपना 5वां शतक जड़ा। उन्होंने 204 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 2 और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। इनके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को भी 1-1 विकेट मिला।