बाबा साहेब ने गरीब व पिछड़े को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा : कौशिक

Date:


सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर कांग्रेसियों ने मनाई भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती
फरीदाबाद।
 (ANURAG SHARMA) भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक व अन्य कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि बाबा साहेब ने सदैव दलित, गरीब, मजदूर व पिछड़े वर्गाे के हितों के लिए संघर्ष किया, उनकी सोच थी कि जब तक गरीब, मजदूर व पिछड़े वर्ग समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ेगा, तब तक देश का सही मायनों में विकास नहीं होगा। श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने देश से जातिय भेदभाव मिटाने का जो बीड़ा उठाया था, आज उन्हीं के प्रयासों से दलित, पिछड़े व मजदूरों को उनका हक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के संविधान ग्रन्थ के कुछ पन्ने आज के साम्प्रदायिक नेता हमसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बाबा साहेब के वारिसों की पहली जिम्मेदारी है कि हम बाबा साहेब की धरोहर को बचाए रखें और जब तक इन संविधान विरोधी ताकतों को देश की सत्ता से बाहर न कर दें तब तक चैन से नहीं बैठेगे।
इस अवस पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब अपने समय के सबसे शिक्षित भारतीयों में से एक थे, लेकिन किताबों के संग्रह में उनकी बराबरी कोई नहीं कर सका। बाबा साहेब के पास उनके अंतिम समय में लगभग 35 हजार किताबें थी, जो देश की सबसे बड़ी व्यक्तिगत लाइब्रेरी थी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की सोच थी कि चाहे गरीब और या अमीर सभी को उनके अधिकार बराबर मिलने चाहिए, फिर चाहे वह शिक्षा हो, मौलिक अधिकार या अन्य, बाबा साहेब चाहते थे कि इस देश से जाति-पाति का भेदभाव पूरी तरह से समाप्त हो जाए और सभी एक समान रूप से रहे। श्री कौशिक ने कहा कि आज बाबा साहेब हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्याे की वजह से वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। अंत में श्री कौशिक ने सभी कांग्रेसजनों से बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा. सौरभ शर्मा, तुषित कुमार, अश्विनी कौशिक, बिजेंद्र कुमार, रंधावा फागना, विनोद कौशिक, जुबैर खन, अजय रावत, वीरपाल, साहिल, सतनारायण, महाजन, रामप्रवेश, राजू, दामोदर, महेंद्र यादव, गंगाराम गोयल सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार जारी, स्मैक बेचने व उपलब्ध करवाने वाले सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में...

जानकार बनकर की थी 80,000 रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार जारी...