भाजपा को किसानों, मजदूरों की दुख-तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं: चौ. वीरेन्द्र सिंह

Date:

किसानों व ग्रामीणों की मांगों को जायजा बताते हुए दिया अपना समर्थन

Faridabad : 21 जनवरी। गांव बड़ौली-प्रहलादपुर में चल रहे घर बचाओ संघर्ष समिति के धरने को आज उस समय और अधिक बल मिल गया जब किसानों के मसीहा सर छोटूराम के नाती एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौ. वीरेन्द्र सिंह ने दल-बल के साथ अपना समर्थन दिया और किसानों की मांगों को जायजा बताया। धरना 54वें दिन में प्रवेश कर गया। आज के धरने की अध्यक्षता धरना संयोजक वीरपाल गुर्जर ने की।

धरने पर बैठे किसानों को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेशों की सरकारें किसान विरोधी है। जब मैं भारत सरकार में मंत्री था तब मैंने भाजपा की नीतियों को देखते हुए यह महसूस किया कि भाजपा को सिर्फ अपना वोट बैंक बचाना है। इनको आम आदमी, किसान, मजदूरों के दुख-तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। किसान के मसीह सर छोटू राम का मैं वंशज हूं मेरी रगो में किसान का खून है इसलिए मैंने भाजपा छोड़ दी। जल्द ही कुछ और नेता भाजपा से किनारा कर लेगें। चौ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है, सरकार को मांगे मान लेनी चाहिए। गांव वालों से उन्होंने कहा कि अपनी मांगें पर अड़े रहना और सद्भाव यात्रा के बाद मुझे फिर दोबारा बुलाना मैं फिर आपके धरने पर आऊंगा। चौ. वीरेन्द्र सिंह ने एचएसवीपी के अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कहा कि इनकी नजर आपकी बेशकीमती जमीन पर है ताकि वह जिसे प्राईवेट सैक्टर वालों को बेच सकें। अगर आप अपनी मांगों पर अडिग रहेगें तो सरकार आपकी एक ईंच भी जमीन बिना अनुमति के ले नहीं सकती।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन धन सिंह कोतवाल के युवा इकाई के यूपी अध्यक्ष राहुल यादव ने भी आज अपना समर्थन धरनारत ग्रामीणों को दिया।

इस अवसर पर धरना कमेटी के अध्यक्ष चौ. वीरपाल पहलवान ने कहा कि जब तक सरकार हमारी जमा बंदी से एचएसवीपी का ठप्पा नहीं हटाएगी तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जगत सिंह नागर, कालू पहलवान, चौ. चांद सिंह, मेहरचंद सरपंच, किशन, ओमप्रकाश, सूरज चंदीला, विजय, सुखबीर मास्टर, लाला चंदीला, जोगेन्द्र भाटी, संदीप शर्मा, सूरजभान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related