मतदान जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर आयोजित रेडक्रॉस भवन में

0
0

– रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान कर नागरिकों को किया मतदान करने के लिए जागरूक

भिवानी, 17 सितंबर। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सोसायटी की आजीवन सदस्या प्रो. अन्नू बल्हारा के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान 50 युवाओं ने रक्तदान करके स्वीप अभियान के तहत नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने स्वीप अभियान के तहत पांच अक्टूबर को मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस उन्होंने युवाओं से कहा कि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपने परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मानवता के लिए रक्तदान बहुत महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार मजबूत लोकतंत्र व देश की तरक्की के लिए मतदान बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए, इससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के साथ-साथ राष्ट्र की तरक्की भी सुनिश्चित की जा सकती है। रक्तदान के माध्यम से हम किसी व्यक्ति का जीवन बचाकर पुण्य के भागी बन सकते है तो उसी प्रकार से मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाकर एक जागरूक नागरिक होने की जिम्मेवारी अदा कर सकते है। इसीलिए प्रत्येक युवा को इन दोनों ही कार्यो में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डॉ. मोनिका सांगवान, रैडकॉस सोयायटी स्टाफ सहित अनेक युवा उपिस्थत रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here