अभियोग संख्या 19 दिनांक 22 जनवरी 2026 धारा 109,351,3(5) BNS थाना सदर बल्लभगढ़

Date:

शिकायतकर्ता: कृष्ण कुमार निवासी फतेहपुर बिल्लौच (पीडित का भाई)

घटना तिथि: 22 जनवरी, 2026 की सुबह 10 से 10:30 बजे,

घटनास्थल : गांव फतेहपुर बिल्लौच

बरामदगी : वारदात में प्रयोग कुल्हाडी

हालात: शिकायतकर्ता कृष्ण ने थाना सदर बल्लबगढ़ में दी अपनी शिकायत में बताया की उसके भाई पवन की चंचल ट्रेंडिंग के नाम से गांव फतेहपुर बिल्लौच में एक दुकान है, करीब 3-4 साल पहले बलराम व वेदप्रकाश इसी दुकान में काम करते थे। जहां दोनों ने दुकान के काम में घपला कर दिया था। जिसके चलते उसके भाई पवन ने दोनों को काम से निकाल दिया था। जिसके बाद बलराम व वेदप्रकाश उसके भाई से रंजिश रखने लगे थे तथा बदला लेने की नियत से दोनों ने 21 जनवरी की शाम को उसके भाई पवन की रैकी कर 22 जनवरी की सुबह समय करीब 10 से 10:30 बजे पवन पर कुल्हाडी से हमला कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. बलराम उर्फ बाली निवासी गांव प्रहलादपुर फरीदाबाद, उम्र-25, शिक्षा-8वीं पास, काम- ड्राईवरी

2.वेदप्रकाश उर्फ बेदु निवासी गांव प्रहलादपुर फरीदाबाद, उम्र-38, शिक्षा-12वीं काम- ड्राईवरी

अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने तकनीकी सहायता व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दोनों आरोपित बलराम व वेदप्रकाश को 27.01.2026 को गांव चॉदपुर बस अड्डा से गिरफ्तार किया है ।

तरीका वारदात: दोनों आरोपी बलराम व वेदप्रपकाश एक ही गांव प्रहलादपुर फरीदाबाद के रहने वाले है। वेदप्रकाश, बलराम के चाचा का लडका है। दोनों आरोपी करीब 3-4 साल पहले पवन के पास चंचल ट्रेडिंग में काम करते थे। बलराम ने पवन की दुकान से 3-4 साल पहले 18000 रुपये के गाटर-पट्टी का सामान लिया था। जिसको लेकर काफी समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते आरोपी बलराम ने पवन पर वर्ष 2025 में एक लडाई झगडे का मामला भी दर्ज कराया हुआ है। दोनों पक्ष आपस में रंजिस रखते थे। 21 जनवरी को दोनों आरोपियों ने गाडी से गांव फतेहपुर बिल्लौच में पवन की रैकी के लिये गये थे परंतू वहां पर पवन नहीं मिला फिर 22 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे गांव फतेहपुर बिल्लौच स्थित पवन की दुकान पर जाकर उसको जान से मारने की नियत से वेदप्रकाश ने देसी कट्टा से फायर करना चाहा, परंतू गोली नही चली, इसके बाद बलराम ने पवन के सिर पर कुल्हाडी से चोट मारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related