बाबैन अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने नायब सिंह पटाक माजरा के पिता स्वर्गीय बाबू राम के निधन पर शोक व्यक्त किया है और परिवार के सदस्यों के साथ दुख साझा किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह वीरवार को देर रात्रि नायब सिंह सैनी के गांव पटाक माजरा स्थित निवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नायब सिंह पटाक माजरा, उनकी माता भागवंती, भाई रोशन लाल, सुपुत्र रविंद्र कुमार, नाथी राम, वासुदेव, सुभाष, नरेश कुमार, मास्टर राजकुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दुख साझा किया और परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने स्वर्गीय बाबू राम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गहरा दु:ख हुआ है। परिवार के किसी सदस्य का निधन उस परिवार के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। इस परिवार पर जो दुख की घड़ी इस समय आई है परमात्मा इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। परम पिता परमात्मा इस दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार के लोगों को दु:ख सहन करने की शक्ति दे। इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा, एसडीएम नसीब कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा, शुगर फैड के चेयरमैन धर्मवीर डागर, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, सरपंच संजय, बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, हरकेश, मान सिंह, रोशन लाल, शीशन पाल, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सैनी, सुरेंद्र सैनी, सुभाष कसीथल, तरसेम राय, गुरनाम गजलाना, डिंपल सैनी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी परिवार के सदस्यों के साथ दु:ख साझा किया।