मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जताया विधायक व पूर्व मंत्री ओपी यादव के पुत्र उमेश यादव के निधन पर शोक

Date:

नारनौल, 21 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव के पुत्र श्री उमेश यादव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने रविवार को नारनौल में उमेश यादव के मोहल्ला खरकड़ी स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि उमेश यादव 44 वर्ष के थे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, प्रदेश सचिव मनीष मित्तल, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, जेपी सैनी व मंजीत मंढाणा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व मंत्री असीम गोयल शनिवार को दुख प्रकट करने पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री हेलीपैड तथा रेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

उमेश यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

शोक संतप्त परिवार को संवेदना प्रकट करते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...