
(Front News Today) भारत से जारी बातचीत के बीच भी चीन अपनी नापाक चाल से बाज नहीं आ रहा.. हाल ही में ली गई सैटेलाइट इमेज से उसके नापाक मंसूबे फिर सामने आए हैं.. इन तस्वीरों से लेह से 382 किलोमीटर दूर होटान एयरबेस पर चीन के लड़ाकू विमान और मिसाइल का नया जखीरा तैनात किये जाने का खुलासा हुआ है.. उसने यहां अर्ली वार्निंग अवाक्स एयरक्राफ्ट और एयर डिफेंस यूनिट्स की तैनाती भी की है।