– हरियाणा सरकार के 11-सप्ताहीय अभियान के तहत फरीदाबाद में दिखा स्वच्छता का उत्साह
– सड़कों से लेकर पार्कों तक – हर जगह चल रहा सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान
फरीदाबाद, 10 सितम्बर।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला फरीदाबाद में 11-सप्ताहीय “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आज बुधवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। हरियाणा शहर स्वच्छता महा अभियान के तहत आज विभिन्न सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन आदि के सहयोग से फरीदाबाद के वार्ड नंबर 43, वार्ड नंबर 05, भुदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़, सीही गेट रोड बनियावाड़ा, भीमसेन कॉलोनी, सीही गेट बाजार बल्लभगढ़, सेक्टर- 03 त्रिखा कॉलोनी, मिलहार्ड कॉलोनी, राम नगर बाटा चौक सहित अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।
डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में फरीदाबाद शहर में स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित विभागों की टीमें लगातार सक्रिय हैं। अधिकारी एवं कर्मचारी न केवल सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर रहे हैं, बल्कि नागरिकों को भी अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने, शौचालयों का नवीनीकरण, सड़कों और डिवाइडरों की मरम्मत, पार्कों और ग्रीन बेल्ट की देखभाल, पेड़-पौधे लगाने, जलभराव की समस्या का समाधान, स्ट्रीट लाइट सुधार, बाजार और दीवारों की सफाई व सौंदर्यीकरण जैसी गतिविधियों पर विशेष बल दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार की इस पहल का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक कर उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
डीसी विक्रम सिंह ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कचरे को सड़क या गलियों में न फैलाएं और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सफाई संबंधी सुविधाओं का सही उपयोग करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे जनभागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने घर, गली और वार्ड को साफ-सुथरा रखने में योगदान दे। प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और संबंधित विभागों की टीमें पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपने बच्चों और परिवार को भी स्वच्छता के महत्व से अवगत कराएं और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने विश्वास जताया कि फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब इसमें हर शहरवासी बराबर का सहभागी बनेगा।



