पंचकूला, सितंबर – अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती गीता भारती ने पंचकूला जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के उचित दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी मौजूद रहे।
आयुक्त में सबसे पहले जैनेंद्र स्कूल में बने मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद अमरावती एनक्लेव में इस बार बनाए गए नए मतदान केंद्रों की सुविधाओं को चेक किया। उन्होंने सेक्टर- 20 और सेक्टर 12 ए के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए तैयार की गई व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इन मतदान केंद्रों पर बिजली की सुविधा, मतदान केंद्र नंबर, विधानसभा का नाम, मतदान केंद्र का स्पेस, आने- जाने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को चेक किया।
आयुक्त ने आदेश दिए कि जिस मतदान केंद्र पर एक रैंप है वहां पर दूसरे रैंप का भी निर्माण करवाया जाए ताकि मतदाताओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा सके।