एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण अभियान में आमजन बढ़चढ़ कर लें भाग–मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर दे पर्यावरण जागरूकता का संदेश: डीसी प्रशांत पंवार

0
4

कैथल, 16 जुलाई ( ) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि सरकार और प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति पूरी तरह गंभीर है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते सरकार द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और मानसून सत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इससे निपटने का एक ही प्राकृतिक तरीका है, वृक्षारोपण। पेड़ हवा में मौजूद जहरीली गैस जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और छोटे कण को अवशोषित कर सकते हैं। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। एक पौधा वृक्ष बनकर बहुमूल्य ऑक्सीजन निशुल्क प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और बढ़ते तापमान को देखते हुए हमारे इर्द-गिर्द हरियाली का होना बहुत जरूरी है। वनों के विकास से ही मानव का विकास संभव है। इसलिए हमें वन क्षेत्र को बढ़ाना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here