समाधान शिविर का आमजन उठाएं लाभ, समस्याओं का मौके पर किया जा रहा समाधान : जिला उपायुक्त नेहा सिंह

0
6

-समाधान शिविर में आई 41 शिकायतों में से 34 का करवाया गया समाधान

जिला सचिवालय स्थित सभागार में मंगलवार को लगाए गए समाधान शिविर में जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने लोगों की समस्याएं सनुीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर कार्यदिवस पर जिला और उपमंडल स्तर पर लघु सचिवालय में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया जा रहा है। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद होते हैं, इसलिए आमजन को समाधान शिविर का लाभ उठाना चाहिए। समाधान शिविरों में ज्यादातर शिकायतों का मौके पर भी समाधान करवा दिया जाता है।

उन्होंन बताया कि मंगलवार को लगाए समधान शिविर में आई 41 शिकायतों में से 34 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। बाकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एसडीएम नरेंद्र कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह समेत विभागों के अधिकारी और प्रार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here