समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा प्राथमिकता से निपटारा

0
0

-नागरिकों की समस्याओं के समाधान में समाधान शिविरों की साबित हो रही अहम भूमिका

यमुनानगर, 1 अगस्त- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करके शिकायत कर्ताओं को संतुष्ठ कर रहे है। समाधान शिविर में नागरिकों की प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गई। आयोजित शिविर में करीब 23 शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड संबंधित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

शिविर के दौरान जगाधरी के एसडीएम सोनू राम ने कहा कि इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया। इसी कड़ी में हनुमान गेट निवासी शांति, खेड़ा फार्म निवासी गौरव कुमार, ईस्लार अली भम्भौली निवासी परिवार पहचान पत्र ठीक किया गया। यमुनानगर निवासी कैलाश प्रशाद, दड़वा निवासी भावेश, कांसापुर निवासी सजल गर्ग व अनिता रानी, हमीदा निवासी जैनब का आधार कार्ड अपडेट करवाया गया। नगर निगम यमुनानगर द्वारा समाधान कार्यक्रम में लोगों की गलियां, प्रोपट्री आईडी व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की ग्रांट देने का कार्य किया गया।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने समाधान शिविर में आई पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नीलम मेहरा, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here