हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े के मामले में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने चार आरोपियों को किया काबू, पूछताछ जारी

0
7

फरीदाबाद-बता दे कि 10 जनवरी को सुनीता वासी सेक्टर 56, आशियाना फ्लैट ने दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 10 जनवरी को करीब शाम 6 बजे उसका बेटा अमर SEC-18 प्रेम नगर झुग्गी ओल्ड फरीदाबाद में रिश्तेदारी में गया हुआ था। जहां पर रिश्तेदार कुलदीप, अमर को अपने पैसों का तगादा करने के लिए नहर पर मछली मार्केट में अपने साथ ले गया था। वहाँ पर भोला, भोला का भाई शिवा, गब्बर का बेटा शिवा, अजय, सोनू व अन्य ने अमर पर जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड में मामला पंजीकृत किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने चार आरोपियों को काबू कर लिया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने भारत कॉलोनी से काबू किया है। काबू किए गए आरोपियों में अजय निवासी प्रेम नगर झुग्गी सैक्टर 18, राकेश निवासी गावें फतेहपुर बिल्लोच, विजय निवासी गांव अमरोली जिला अलीगढ़ हाल खेड़ी पुल इन्द्रा कालोनी, रितेश निवासी पलवल का नाम शामिल है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here