फरीदाबाद- 10 दिसम्बर 2024
बता दे कि फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करो पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी हरिशपाल को 4.354 किलोग्राम चुरा डोडा पोस्ट सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि अपराध शाखा टीम गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी हरिशपाल वासी गांव धनोरा जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश वर्तमान में गौच्छी को सेक्टर-63 मलेरना रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि चुरा डोडा पोस्ट को बरेली में किसी व्यक्ति से 11000/-रु में खरीद कर लाया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।