गैंग रेप के मामले में वांछित आरोपी के साथ अपराध शाखा सेक्टर-30 की मुठभेड़, सभी 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
4

फरीदाबाद-26 दिसम्बर 2024

23 दिसम्बर की रात को ड्यूटी से घर जाते समय एक लड़की को किडनैप करके गैंग रेप करने की शिकायत पर थाना भूपानी में 24 दिसम्बर को दुष्कर्म की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पीडिता ने शिकायत में बतलाया कि 23 दिसम्बर को ड्युटी के बाद ऑटो से घर जा रही थी। जब ऑटो से उतरी तो वहां पर पहले से ही ट्रक में 3 व्यक्ति खडे थे और जहां पर पीडिता का अपहरण करके ट्रक में बैठा लिया और सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मामले की गम्भीरता के मध्यनजर संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल के दिशा-निर्देश, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन पर वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निरीक्षक अनिल कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर 30 फरीदाबाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अपराध शाखा टीम द्वारा मुठभेड के बाद आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले में प्रेसवार्ता के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने बताया कि 23 दिसम्बर को रात के समय पीडिता महिला अपनी ड्युटी के बाद अपने घर जा रही थी। जब वह ऑटो से उतरी तो पहले से ही खडे 3 व्यक्तियों ने पीडिता का अपहरण कर ट्रक में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। शिकायत पर थाना भूपानी में मामला पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम को कार्यवाही के लिए नियुक्त किया गया। 48 घंटे की कडी मेहनत के बाद निरीक्षक अनिल, प्रभारी अपराध शाखा के नेतृत्व में अपराध शाखा टीम ने 25 दिसम्बर को अपराधियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली थी कि चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल के पास आरोपी मौजूद है। जब टीम वहां पहुंची तो मौके पर आरोपी राकेश वासी नचौली को काबू कर लिया तथा आरोपी मुकेश वासी शेरगढ़ किढारी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश हाल चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल फरीदाबाद, मौके देखकर भागने लगा। टीम ने उसका पिछ किया, जो आरोपी के पास अवैध हथियार था, आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। अपराध शाखा टीम ने जबावी कार्यवाही की, जबावी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी को काबू किया गया और तुरंत ईलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। आरोपी की स्थिति सामान्य है। मौके से देसी कट्टा बरामद किया जा चुका है। आरोपियो को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग ट्रक बारमद किया जाएगा। एक अन्य आरोपी राजकुमार वासी नचौली को भी गिरफ्तार किया है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी राकेश पर लडाई-झगडे का मामला दर्ज है। मामले में अनुसंधान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here