
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त क्राइम मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी रवि को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 मार्च को क्राइम ब्रांच की टीम सेक्टर-56 एरिया मे गस्त पर थी। गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति के द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि वासी गाँव हयातपुर गुरुग्राम हाल जीवन नगर गोछी फरीदाबाद को जीवन नगर गोछी फरीदाबाद से काबू करके 340 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना मुजेसर में NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदी है यह गांजा उसकी पत्नी ने लाकर दिया था जिसकी तलाश क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 द्वारा की जा रही है
आरोपी से पुछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।