रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया के प्रेक्षा गृह में किया गया अपराध गोष्ठी का आयोजन

0
54
Front News Today

Front News Today: आज दिनांक 28.08.2020 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र द्वारा शुक्रवार परेड का निरीक्षण करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया के प्रेक्षा गृह में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद से आये पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया, जिसमें कर्मचारियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तो पाया गया कि पूर्व मे प्राप्त समस्त मामलों का निराकरण कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्यायें बतायी गयीं, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों द्वारा मास्क धारण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक देवरिया ने कोरोना काल में जनपद देवरिया की पुलिस द्वारा किए गए कर्तव्यपालन की सराहना की तथा आगे भी इसी तरह की ड्यूटी का निर्वहन करने के बारे में बताया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने व कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी त्योहार के दृष्टिगत थाने पर मौजूद त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर पूर्व में किसी प्रकार के विवाद प्रकाश में आए हो तो उन पर प्रभावी निगरानी करते हुए नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा कोविड-19 के दौरान आगामी त्यौहार मनाये जाने के संबन्ध में मा. शासन उ.प्र. से प्राप्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से कराये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त टाॅप-10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कच्ची व अवैध शराब पर अंकुश लगाये जाने, गैंगेस्टर आदि कार्यवाही किये जाने के संबन्ध में निर्देशित किया गया एवं सभी क्षेत्राधिकारीगणों को बीट बुक चेक करने और उसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करने एवं अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत थानों पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण सील रहे जिससे शरारती तत्वों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही निर्देशित किया कि लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, प्रतिदिन वाहन चेकिंग, पैदल गस्त तथा रात्रि में बैंक/एटीएम की प्रभावी चेकिंग करे, रात्रि 9रू00 बजे के बाद कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उससे पूछताछ की जाए। विशेष अभियान चलाकर पेंडिंग विवेचना व एनसीआर का शीघ्र निस्तारण करें। पैरोल पर छूटे हुए व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें।
इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री वरूण मिश्र, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अम्बिका प्रसाद, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री दिनेश कुमार यादव, समस्त थाना प्रभारी, निरीक्षक एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी कोरोना सेल, प्रभारी डायल 112, प्रभारी परिवहन शाखा, प्रभारी सम्मन सेल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here