जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बांधा समा

Date:

  • कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों को दी बधाई और शुभकामनाएं

फरीदाबाद, 29 नवंबर।
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव आज उत्साह और सांस्कृतिक रौनक से भर उठा, जब विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-5 की छात्राओं द्वारा सरस्वती एवं गणेश वंदना की सुमधुर प्रस्तुति से हुआ। मंच पर जैसे ही वंदना के स्वर गूँजे, दर्शकों ने तालियों की गूँज के साथ छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा की छात्राओं ने “म्हारी गीता जयंती कुरुक्षेत्र में आके देखो जी” गीत पर मनोहारी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभागार की ऊर्जा को और बढ़ा दिया। उनका यह प्रदर्शन इतना प्रभावशाली रहा कि कन्वेंशन हॉल तालियों की लगातार गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

महोत्सव की शृंखला में आगे एनटीपीसी स्थित डीएवी स्कूल की छात्रा अदिति ने सोलो कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। उनकी नृत्य-गतियों की लयबद्धता और भाव-प्रदर्शन ने दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सौंदर्यता का अद्भुत अनुभव कराया। अदिति की प्रस्तुति को विशिष्ट सराहना प्राप्त हुई।

कार्यक्रम में अग्रवाल कॉलेज के पांच विद्यार्थियों द्वारा “ऐ देश मेरे” गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उनकी स्वर-लहरी ने दर्शकों के मन में उत्साह और राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रबल किया।

कार्यक्रम में राजकुमार तेवतिया ने रागनी की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। उनके मधुर गायन और भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने उनकी प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया, जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, नगराधीश अंकित कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति दलाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related