फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराध टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, पुलिस उपायुक्त, साइबर अपराध, उषा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद के तीनों साइबर थाना की टीमों के द्वारा इस सप्ताह 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 मुकदमों को सुलझाते हुए 32 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 04, साइबर थाना सेंट्रल के 04 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 04 मामले शामिल है। गिरफ्तार आरोपी में दीपांशु, रिंकू,मोहम्मद राशिद, सागर,अक्षय, आकाश, मनोज कुमार, लव कुश, विजय सिंह, सुरेश, नाथ रामनन्द, आरिफ, अहमद, अंजनी गोरिल्ला, राकेश, अरुण, पन्ना, मयंक, बंटी, रवि कुमार, मुन्ना, सरोज कुमार, अनुज कुमार, दीपक कुमार, ऋषि, शोभित कुमार, गौरव, दिव्यांशु, अमूल्य जैन, सुरेश कुमार और सुनील कुमार के नाम शामिल है। आरोपियों से 20,54,210/-₹ बरामद किए गए हैं साथ ही 233 शिकायतों का निस्तारण करके 49,424/- रुपए रिफंड कराए हैं।
साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है, जानकारी ही साइबर अपराध का बचाव है, साइबर फ्रॉड से बचाव-
• अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्रकार का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो उसे कंपनी या फर्म के नम्बर से जानकारी ले और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते,पैनकार्ड, आधार कार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।
• यदि कोई व्यक्ति आपको फोन या मैसेज करके कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो समझ जाए कि वह साइबर ठग है
• लॉटरी या गिफ्ट बांटने वाली कंपनी या वेबसाइट को खोलकर ना देखें
• जो ऐप्स प्रीपेमेंट फीस, प्रोसेसिंग फीस या प्री क्लोजर फीस ज्यादा मांगे उनके इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए
• अनवेरिफाइड ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स जो उधार देते हों उनसे बचना चाहिए. ऐसे फ्रॉड ऐप आपसे आपकी गोपनीय जानकारियां जैसे बैंक खाते संबंधित डीटेल्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी, पिन कार्ड या एड्रेस मांगते हैं।
- पॉर्न साइट पर सर्फिंग न करें, केवल ऑथराइज्ड, सेफ वेबसाइट को ही खोलें
- जिन वेबसाइट के यूआरएल से पहले ताला बना होता है उन साइट पर जाएं
- लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें
- फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें