फरीदाबाद:- बता दें कि NIT वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 10 जुलाई 2024 को उसके पास ठगों का कॉल आया और बताया कि इंडस्लैण्ड बैंक से बोल रहे है तथा इंश्योरेंस के लिए पेमेंट करने की बात कही। जिसके बाद ठगों ने उसे इंडस्लैण्ड बैक एप की सेंटिग चैंज करने को कहा, इसके बाद शिकायतकर्ता का फोन हैक हो गया। इसके उपरांत शिकायतकर्ता के फोन पर एक OTP आया और खाता से 2,03,302/- रूपये कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को साइबर थाना NIT ने आरिश खान वासी गांव मूंगसका जिला डीग राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे, उन खातों के डेबिट कार्ड से आरोपी पैसे निकाल कर पूर्व में गिरफ्तार आरोपी साहिल को देता था। जिसको अधिक पुछताछ के 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



