फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता अनुसार एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 सितम्बर को कथित अडानी गैस एक कर्मचारी का कॉल पर बताया कि शिकायतकर्ता का गैस कनेक्शन बिल पेंडिंग है, वह एक लिंक भेज रहा है जिसके माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। लिंक आने के बाद जैसे ही उसने लिंक को खोला उसका फोन हैक हो गया और उसके खाता से 74,000/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिलशाद अंसारी वासी दुमका, झारखण्ड को दुमका से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिलशाद ने अपना खाता आगे ठगों को दिया हुआ था, जिसके खाता में ठगी के 63,000/-रू आये थे। आरोपी 8वीं पास है तथा मीट की दुकान चलाता है।जिसको जेल भेजा गया है।



