
फरीदाबाद:- पुलिस विभाग में कर्मचारियों के कल्याण के संबंध में व सामूहिक समस्याओं के निदान के लिए समय-समय पर कल्याण गोष्ठी का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21 सी फरीदाबाद में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल की अध्यक्षता में पुलिसकर्मियों की कल्याण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान भलाई निरीक्षक, मुख्य लिपिक, लेखाकार, केयर टेकर सहित थाना से पुलिस के प्रतिनिधि व कार्यालय शाखाओं से कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कल्याण गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने की, गोष्ठी के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने अपने सुझाव व समस्याएं साझा की। जिस पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा समस्याओं का निदान करने व दिए गए सुझावों पर विचार करने के लिए कर्मचारियों को अस्वस्त किया तथा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए