समाधान शिविर में डीसी व एडीसी ने सुनी समस्याएं, शिविर में 44 शिकायतें दर्ज

0
1

नागरिकों की समस्याओं का समाधान शिविर में हुआ निपटारा

समाधान शिविर के प्रति बढ़ता जा रहा है नागरिकों रुझान, त्वरित कार्रवाई होने से नागरिक खुश

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एडीसी सलोनी शर्मा ने शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में पीपीपी, ग्रामीण समस्याओं, पुलिस विभाग आदि से संबंधित 44 शिकायतें दर्ज हुई।

समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान बढ़ रहा है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक हर रोज शिकायत लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। रुडियावास गांव के बीआर आम्बेडकर समिति के सदस्यों ने समाधान शिविर में गांव में निर्माणाधीन बीआर आम्बेडकर भवन की छत का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से कराने की मांग की। जिस पर सुनवाई करते हुए डीसी ने डीडीपीओ को मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए। टांडाहेड़ी गांव निवासी रणधीर ने माइनर की रिपेयरिंग करवाने के लिए समाधान शिविर में शिकायत दी। इस मामले में सिंचाई विभाग को समाधान करने के निर्देश दिए गए। बहु गांव निवासी वेद प्रकाश ने गांव के निकट खुले शराब के ठेके को शिफ्ट करवाने की मांग रखी। झज्जर निवासी सुरेंद्र ने प्ले स्कूल खोलने की अनुमति प्राप्त करने के संबंध में शिकायत दी। इस मामले में संबंधित विभागों जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए मंजूरी देने के निर्देश दिए। बिरहोड़ गांव निवासी साहेब सिंह ने राशन कार्ड बनवाने की शिकायत दी। इसके अलावा भी विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक शिविर में पहुंचे। सभी नागरिकों की शिकायतों पर पूरी गंभीरता के साथ डीसी द्वारा सुनवाई की गई और उन्हें जल्द समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान डीएमसी प्रवेश कादयान, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here