डीसी ने नेहरू कॉलेज में बनने वाले स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

0
0

चुनाव तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में बनने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान 4 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए। डीसी ने कहा कि झज्जर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनें नेहरू कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी जायंगी। स्ट्रांग में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे हैं। उन्होंने बताया कि यह सारा परिसर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा जाए। इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, नायब तहसीलदार इलेक्शन सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here