कैप्टन शक्ति सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
गिरदावरी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए: डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को बादली व बहादुरगढ़ तहसील क्षेत्र में गिरदावरी की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर मुआयना करते हुए डीसी ने सजरा व टैब में दर्ज जानकारियों का मिलान किया।
कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीफ सीजन की फसलों की गिरदावरी की पड़ताल करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर स्वयं भी गिरदावरी में दर्ज जानकारी का फिल्ड में जाकर मिलान करें। फसलों की गिरदावरी एक महत्वपूर्ण कार्य है ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसी गिरदावरी के अनुसार मंडी में उपज की खरीद होती है व सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को मिलता है। डीसी ने जिले के गांवों जहांगीरपुर, सोलधा आदि गांवों में निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीआरओ प्रमोद चहल, तहसीलदार जगदीश कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद चौधरी व रविंद्र, सदर कानूनगो सुभाष सहित राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।