संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
रोहतक, 11 नवंबर। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने 12 नवंबर को आयोजित होने वाले स्थानीय पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि इस दीक्षांत समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं। समारोह में प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती राव, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान हरियाणा डॉ. सुमिता मिश्रा, महानिदेशक सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं एवीएसएम वीएसएम सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन भी उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान करीब 5806 स्क्रोल पर डिग्री प्रदान की जाएंगी और 32 पदक प्रदान किए जाएंगे।
महामहिम राज्यपाल श्री दत्तात्रेय के कार्यक्रम को लेकर डीसी श्री खड़गटा संस्थान में पहुंचे। उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को सभी तैयारियां सही ढंग से मुक्कमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्य मंच के अलावा पंडाल में भी बैठने की सही व्यवस्था हो। दीक्षांत समारोह में शामिल सभी कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाए जाएं।
इस दौरान एसीयूटी अभिनव सिवाच और एसडीएम आशीष कुमार सहित संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।