डेन्टर राम अवतार को रिपेयरिंग के दौरान अलमारी से मिले माता वैष्णो देवी के चांदी के 3 किलोग्राम वजन के छत्तर, ससम्मान मंदिर कमेटी को लौटाए

Date:

कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर और मंदिर कमेटी के प्रधान ने माता की चुनरी ओढ़ाकर डेंटर को किया सम्मानित, माता की प्रतिमा की भेंट

फरीदाबाद: अलमारी रिपेयरिंग के दौरान डेंटर को महारानी वैष्णो देवी मंदिर के माता के छतर मिले जिसे कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर तथा मंदिर कमेटी के माध्यम से वापस मंदिर में चढ़ाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि राम अवतार जवाहर कॉलोनी में डेटिंग का काम करता है। जवाहर कॉलोनी के ही रहने वाले सोनू कबाड़ी में उसे लोहे की दो अलमारी ठीक करने को दी। एक अलमारी उसने ठीक करके कबाड़ी को दे दी और दूसरी अलमारी ठीक करने के लिए उसने जब अलमारी का दरवाजा खोला तो उसमें से माता रानी का सोने का 1 छोटा छतर व 3 किलोग्राम चांदी के कई छोटे मोटे छतर प्राप्त हुए। कबाड़ी से पूछा तो उसने बताया कि वह यह अलमारी 2 नंबर स्थित महारानी वैष्णो देवी मंदिर से स्क्रैप में खरीदकर लाया था। डेंटर यह छतर वापिस लौटाना चाहता था परंतु वह इस बात से डर रहा था कि कहीं उस पर चोरी का आरोप न लग जाए इसलिए उसने 1 नंबर मार्केट के व्यापार मंडल के प्रधान श्याम बंगा जो उसके जानकार थे उनसे संपर्क किया जिन्होंने थाना प्रभारी रामबीर को सारी बात बताई। थाना प्रभारी ने सारी बात समझकर डेंटर और कबड्डी दोनों को बुलाया और मंदिर कमेटी के प्रधान जगदीश भाटिया को वहां पर बुलाया और इसके बारे में जानकारी दी। यह छत्तर पुलिस के माध्यम से मंदिर कमेटी प्रधान को वापस लौटाए गए। मार्केट कमेटी की तरफ से डेंटर राम अवतार की ईमानदारी के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए उन्हें माता रानी की चुनरी ओढ़ाई और माता की प्रतिमा भेंट की। मंदिर के प्रधान ने पुलिस, मार्केट के प्रधान तथा सभी सदस्यों के सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया। डेंटर की ईमानदारी ने आमजन को संदेश दिया कि ईमानदारी ही सर्वोपरि और सबसे बड़ी है। इंसान को ईमानदारी व स्वाभिमान से जीना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार जारी, स्मैक बेचने व उपलब्ध करवाने वाले सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में...

जानकार बनकर की थी 80,000 रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार जारी...