फरीदाबाद 21 दिसंबर 2024
बताने की अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधों को काम करने के लिए आधुनिक तकनीकी की भी सहायता ली जा रही है, इसी क्रम में राइडर पर नियुक्त ड्युटियों के लिए Ebeat सिस्टम चलाया हुआ है, जिस संबंध में पुलिस उपयुक्त बल्लमगढ़ द्वारा आज राइडर कर्मचारियों की मीटिंग ली गई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध को कम करने के लिये फरीदाबाद पुलिस द्वारा थाना -चौकी क्षैत्र मे वाहन चोरी, छीना छपटी इत्यादि मामलो से सम्बधित हॉटस्पॉट चिन्हित किए हुए हैं और इन हॉटस्पॉट पर ई-बीट सिस्टम के अंतर्गत राईडर स्टाफ तैनात किए हुए हैं है। कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपनी लोकेशन Smart Ebeat App पर अपलोड करते हैं जिसके माध्यम से ड्युटी पर नियुक्त कर्मचारीयों को ट्रैक भी किया जा सकता है।
जिसके मध्य नजर पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़, कुशल पाल सिंह द्वारा शुक्रवार व शनिवार को राइडर पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्य की समीक्षा की है तथा उनका ड्यूटी बारे ब्रीफ किया गया