रोहतक, : सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के रेडियो एवं प्रेस संपर्क अधिकारी कार्यालय रोहतक में कार्यरत उप अधीक्षक श्रीमती सुशीला देवी आज करीब 28 साल 7 माह की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति हो गई।
स्थानीय कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और उनके सुखद भविष्य की कामना की। विभाग की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। संजीव कुमार ने कहा कि श्रीमती सुशीला देवी ने पूरी ईमानदारी से विभाग की सेवा की है। उनका स्वभाव बेहद सरल और सहज रहा है। सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर परिवार की भांति कार्य किया है। इस अवसर पर विभाग के कलाकारों ने उनकी सेवानिवृत्ति पर गीत से उनका मान सम्मान किया। रेडियो एवं प्रेस संपर्क अधिकारी श्रीमती पारु लता ने भी सेवानिवृत उप अधीक्षक सुशीला को शुभकामनाएं दी और उनके कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिलबाग सिंह, प्रेस कंसलटेंट नवीन नैन, अधीक्षक कर्मवीर, अकाउंटेंट सुमन, आईसीए स्नेहा व परमजीत, रामफूल, सोनू, ड्रामा इंस्पेक्टर पवन कुमार, गीता प्रसाद, विजयपाल, विनोद भूषण, मनोज कुमार समेत विभाग के अन्य कर्मचारी व परिवार के सदस्य मौजूद रहे।