
-नया सेंटर जेईई और नीट की तैयारी को समर्पित होगा और 11वीं एवं 12वीं कक्षा के ड्रॉपर्स को इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाने में मदद करेगा
-पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) के पोर्टफोलियो में ऑफलाइन एजुकेशन जुड़ जाने के बाद अब स्टूडेंट्स उचित कीमत पर जानेमाने शिक्षाविदों से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ पाएंगे
नई दिल्ली(NIKI JAISWAL) 27 जून 2022- एक बड़ा कदम उठाते हुए देश के किफायती फीस और सबकी पहुंच वाले एड-टेक प्लेटफॉर्म पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) ने राजस्थान के एजुकेशन हब कोटा में अपना पहला पूर्ण रूप से ऑफलाइन कोचिंग सेंटर पीडब्ल्यू विद्यापीठ शुरू किया है। इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को 24 घंटे शंका समाधान की सुविधा के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी और शिक्षण के अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए इस सेंटर की स्थापना की गई है। हर कक्षा में 125 स्टूडेंट्स पर एक शिक्षक रखा गया है, ताकि हर विद्यार्थी पर पर्याप्त ध्यान दिया जा सके।