
विधानसभा हथीन केगांव पुठली तथा धींगडाका में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने रविवार को दो कम्युनिटी सेंटर का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर ने कहा कि इनको बनाने पर करीब 33 लाख रुपए की लागत आएगी। इन कम्युनिटी सेंटर में ग्रामीण अपने गांव के कार्यक्रम आसानी से आयोजित कर सकेंगे। प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर विकास करवा रही है। हथीन क्षेत्र भी विकास की दृष्टि से अछूता नहीं रहा है। यहां भी प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में अनेकों विकास कार्य करवाए गए हैं तथा भविष्य में कई विकास कार्य और करवाए जाएंगे। शिलान्यास कार्यक्रमों में पहुंचने पर विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर पुठली गांव से सरपंच दिनेश, करतार भडाना, वीरपाल एडवोकेट, जिले सिंह, अमित ठेकेदार, श्याम सरपंच, धींगडाका से आविद अली सरपंच, नूर मोहम्मद, सफी मोहम्मद, सुब्बा रहमू मौजूद रहे।