
-स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए दिए दिशा-निर्देश
हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं और दंतक विभाग के महानिदेशक डॉ. रणदीप सिंह पुनिया ने रविवार को एनआईटी फरीदाबाद स्तिथ गोल्फ क्लब में पलवल और फरीदाबाद जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिला पलवल में एनसीडी प्रोग्राम को और बेहतर करने के लिए पलवल जिले के चिकित्सकों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। वहीं आशा व एएनएम के सहयोग से और बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित सभी योजनाओं में सभी अधिकारी रुचि लेकर कार्य करें। उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारियों को समय पर कार्य स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मौजूद पलवल जिला की उप सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वरी द्वारा महानिदेशक को जिले में चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। बैठक में फरीदाबाद और पलवल जिले के दंतक सर्जन व वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।