जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों के लिए जनसभा, रैली, होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाने हेतू स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 91 हजार 881 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 1 हजार 167 पुरूष, 90 हजार 712 महिला तथा 2 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं बूथ की बात करें तो पूंडरी विधानसभा में 184 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें 171 गांवों में तथा 13 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर आधारभूत जरूरतें सुनिश्चित की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि नगर पालिका पूंडरी की सीमा में बैनर होर्डिंग के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें नजदीक सामुदायिक केंद्र, पाई गेट, पूंडरी, नजदीक इंडोर आउटडोर स्टेडियम पूंडरी, नजदीक सामुदायिक केंद्र पाई रोड पूंडरी, नजदीक गऊशाला हाबड़ी रोड पूंडरी, नजदीक गुगामाड़ी, पाई रोड पूंडरी शामिल हैं।
गांवों के अनुसार जनसभा, रैली स्थल तथा होर्डिंग्स के लिए स्थानों का ब्यौरा
गांव होर्डिंग / जनसभा का स्थान
अहमदपुर रोड़ चौपाल
बदनारा परशुराम चौक
बाकल शामलाती चौपाल
बरसाना पुरानी चौपाल
भाणा रामलीला मैदान
बुच्ची कल्याणिया चौपाल
डीग सामुदायिक केंद्र शिव मंदिर के पास
डुलयाणी ग्राम सचिवालय
दुसैण सामुदायिक केंद्र
फतेहपुर अनाज मंडी
हाबड़ी गुरूद्वारे के पास
हजवाना बाबा खेड़ा वाली चौपाल
जांबा नीम वाली चौपाल
जटहेड़ी मेन चौपाल
करोड़ा अनाज मंडी
खेड़ी सिकंदर चतरू चौपाल
मोहना रोड़ चौपाल
मुन्नारेहड़ी पंचायत घर
पाई रामलीला ग्राउंड
पिलनी बाबा देवीदास ग्राउंड
रमाना-रमानी मेन चौपाल
रसीना डिंगा पट्टी चौपाल
सांच मैहला पट्टी चौपाल
सिरसल रोड़ चौपाल
टयोंठा रामलीला गाउंड के पास चौपाल
कुकरकंडा शिव मंदिर के पास खाली जगह
आहूं बस स्टैंड रसीना अड्डा
बंदराना सुखराम बड़ी चौपाल
बरोट राजपुत चौपाल
बेगपुर गुज्जर चौपाल
चंदलाना बंगला चौपाल
चुहड़माजरा रामलीला ग्राउंड
डडवाना जरनल चौपाल
धेरडू ग्राम सचिवालय
ढांड अनाज मंडी व खेड़ा चौपाल
जडौला बुखारा भवन
जाजनपुर जरनल चौपाल
कौल ग्राम सचिवालय
खेड़ी मटरवा सामुदायिक केंद्र
खेड़ी रायवाली वृद्धाश्रम
खेड़ी साकरा बीसी चौपाल
म्यौली खेल स्टेडियम
पाबला जनरल चौपाल
पबनावा वोदला चौपाल खेल स्टेडियम
फरल ग्राम सचिवालय
पोबाला वाल्मीकि चौपाल
रसुलपुर ग्राम सचिवालय
रावणहेड़ा वाटर सप्लाई के पास ग्राउंड
साकरा सामुदायिक केंद्र
सलीमपुर मदूद जरनल चौपाल
संगरौली अंबेडकर भवन व वीकेसी सैंटर
सोलूमाजरा जरनल चौपाल
टीक सामुदायिक केंद्र