विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी–चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए की गई अधिकारियों की नियुक्तियां–2 सितंबर तक बनवा सकते हैं योग्य पात्र अपनी वोट–85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांगजन मतदाता अपनी ईच्छा अनुसार घर या पोलिंग बुथ पर कर सकते हैं मताधिकार का उपयोग:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती
-विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने की प्रेसवार्ता।
कैथल, 20 अगस्त ( ) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं। जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। योग्य पात्र आगामी 2 सितंबर तक अपनी वोट बनवा सकते हैं। जिला में 7 हजार 605 दिव्यांग जन मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक की आयु के 10 हजार 803 बुजुर्ग हैं जो अपनी ईच्छा अनुसार अपने घर से या मतदान केंद्र पर वोट डाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें पूर्व में ही चुनाव कार्यालय को सूचित करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुरविंद्र सिंह, एसडीएम अजय कुमार मौजूद रहे। डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी। जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों पर रिटर्निंग अधिकारी की अध्यक्षता में टीमों का गठन किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार के खर्चे की अधिकत्तम सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है। जिला में होने वाली राजनीतिक दलों की रैली इत्यादि की मोनिटरिंग के लिए वीडियो सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं। साथ ही मैजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में फ्लाईंग स्कवायड टीमें भी बनाई गई हैं।
फोटो: 1 से 3
बॉक्स :- जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं 807 पोलिंग बुथ
डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र में 807 बुथ स्थापित किए गए हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र में 199 बुथ हैं, जिसमें 42 बुथ शहरी क्षेत्र तथा 157 बुथ ग्रामीण क्षेत्र में है। कलायत विधानसभा क्षेत्र में 209 बुथ हैं, जिसमें 27 बुथ शहरी क्षेत्र तथा 182 ग्रामीण क्षेत्र में है। कैथल विधानसभा क्षेत्र में 215 बुथ हैं, जिनमें से 106 बुथ शहरी तथा 109 बुथ ग्रामीण क्षेत्र में है। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 184 बुथ बनाए गए हैं, जिनमें से 13 बुथ शहरी तथा 171 ग्रामीण क्षेत्र में है। सभी बुथों पर बीएलओ की नियुक्ति है।
बॉक्स:- अब तक जिला में हैं कुल 8 लाख 20 हजार 560 मतदाता
डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि 2 अगस्त तक के डाटा के अनुसार जिला में 8 लाख 20 हजार 560 मतदाता हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 93 हजार 65 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 956 पुरूष, 92 हजार 102 महिला तथा 7 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। कलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 15 हजार 155 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 14 हजार 113 पुरूष, 1 लाख 1 हजार 40 महिला तथा 2 थर्ड जैंडर मतदाता हैं। कैथल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 20 हजार 459 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 15 हजार 566 पुरूष, 1 लाख 4 हजार 892 महिला तथा 1 थर्ड जैंडर मतदाता है। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 91 हजार 881 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 1 हजार 167 पुरूष, 90 हजार 712 महिला तथा 2 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं।
बॉक्स: सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीमें की गई गठित।
डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक टीम सहायक खर्च पर्यवेक्षक, एक-एक टीम लेखा संबंधित, 4-4 टीमें वीडियो सर्विलांस, एक-एक टीम वीडियो व्यूविंग, 3-3 टीम फ्लाईंग स्कवायड बनाई गई है। इसी प्रकार गुहला के लिए 8 स्टैटिक सर्विलांस की हैं और कैथल, कलायत, पूंडरी विधानसभा के लिए 6-6 टीमें स्टैटिक सर्विलांस गठित की गई हैं।
बॉक्स: जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए होंगे अलग-अलग मतगणना केंद्र
डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र स्थापित होंगे। गुहला विधानसभा क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल और पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय के कॉमन रूम में मतगणना केंद्र स्थापित किया जाएगा। कैथल विधानसभा क्षेत्र के लिए आरकेएसडी कॉलेज के हॉल तथा कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के हॉल में मतगणना केंद्र बनाया जाएगा।